कैथल, 13 सितंबर (हप्र)
हरियाणा हैफेड के चेयरमैन कैलाश भक्त की 91 वर्षीय माता कृष्ण कांता का बुधवार सुबह निधन हो गया। यह समाचार मिलते ही कैलाश भक्त चंडीगढ़ से कैथल पहुंचे। जिले की समाजसेवी, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता शोक व्यक्त करने कैलाश भगत के निवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित मंत्रियों, विधायकों और उनके नेताओं ने उनकी माता पर शोक व्यक्त किया।
कैलाश भगत ने अपनी माता की अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए तुरंत सेवा संघ नेत्र बैंक के पदाधिकारियों को उनके नेत्रदान के लिए सूचित किया। सेवा संघ के महासचिव शिव शंकर पाहवा एवं नवीन मल्होत्रा, सुभाष कथूरिया, मदन लाल खुराना, नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक गर्ग की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा करवाया।