फरीदाबाद, 29 अक्तूबर (हप्र)
डाक्टर से फिरौती मांगने के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने 10 घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी जिम ट्रेनर है तथा नौकरी छूटने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने बताया कि एनआईटी एरिया में रहने वाले बीएएमएस डॉक्टर सुदेश ने थाना एसजीएम नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका एच ब्लॉक एनआईटी एरिया में क्लीनिक है। उन्होंने बताया कि उनके पास रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर फोन आया और 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और पुलिस में जाने पर गोली मारने की धमकी दी। आराेपी की धरपकड़ की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 को सौंपी गयी। क्राइम ब्रांच ने 10 घंटे में ही आरोपी पुलकित (21) को सूत्रों एवं तकनीकी माध्यम से आज पलवल बस स्टैंड से धर दबोचा। पूछताछ पर आरोपी पुलकित ने बताया कि वह चिमनी बाई धर्मशाला के नजदीक एक जिम में ट्रेनर था। नौकरी छूट जाने के कारण उसने सोचा कि डॉक्टर से फिरौती की मांग करूंगा तो डाक्टर डरकर पैसे दे देगा।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
पलवल, 29 अक्तूबर (हप्र)
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गांव फिरोजपुर निवासी योगेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने भाई रवि के साथ बाइक पर किसी काम से बल्लभगढ़ गया था। वापस गांव आते समय निजी गार्डन के पास बल्लभगढ़ की तरफ से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। वह रवि को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।