मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुजविप्रौवि कुलपति पांचवीं बार शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

हिसार, 18 सितंबर (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई को वर्ष 2020 से लगातार पांचवीं बार अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल...
प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई।
Advertisement

हिसार, 18 सितंबर (हप्र)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई को वर्ष 2020 से लगातार पांचवीं बार अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस वर्ष प्रो. बिश्नोई को सिंगल ईयर और कंप्लीट कैरियर दोनों श्रेणियों में स्थान प्राप्त हुआ है, जो उनके दीर्घकालिक अनुसंधान और अद्वितीय वैज्ञानिक योगदान को दशार्ता है। यह सूची विभिन्न वैज्ञानिक शोधकर्ताओं की समग्र अनुसंधान उपलब्धियों, प्रकाशित शोधपत्रों की गुणवत्ता, प्रभाव कारक (इम्पेक्ट फेक्टर), शोध-उद्धरण, सहकर्मी-समीक्षित पत्रों और अन्य प्रमुख अनुसंधान मापदंडों और विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के आधार पर जारी की जाती है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जैव-ईंधन उत्पादन के क्षेत्र में, प्रो. बिश्नोई ने कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा स्रोत उत्पन्न करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है, जिससे जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम हो सके। उनका यह शोध नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है और पर्यावरणीय और आर्थिक समस्याओं के समाधान में सहायक है। साल 2021 में उन्हें नेशनल एनवायरनमेंटल साइंस अकादमी (एनईएसए), नई दिल्ली द्वारा एनईएसए फैलोशिप ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments