गुरुग्राम, 14 नवंबर (हप्र)
श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र द्वारा तैयार की गई 5वीं कक्षा तक की इंडियन साइन लैंग्वेज की पाठ्य पुस्तकाें का विमोचन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को किया। यह पहला मौका है जब इस तरह की पाठ्य पुस्तकें तैयार की गई हैं। देश में श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों की संख्या 50 लाख के पार है।
मुख्यमंत्री श्रवण एवं वाणी निशक्त बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि साइन लैंग्वेज केवल बधिरों की ही भाषा नहीं है, इसे सीखने की आवश्यकता सभी को होती है। बधिरों के परिजनों को तो उक्त भाषा सीखनी ही पड़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली से पांचवी तक के बधिर बच्चों के लिए जो इस केंद्र ने पाठ्यपुस्तकें तैयार की हैं, उससे हरियाणा ही नही देश के करीब 50 लाख श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों को लाभ होगा। हरियाणा में इस समस्या से ग्रसित लोगों की संख्या करीब डेढ़ लाख है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र में साइन लैंग्वेज के साथ साथ डिजीटल साइन लैंग्वेज की लैब बनाई गई है, जहां श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों के लिए 600 से ज्यादा वीडियो बनाए गए, जिनका प्रयोग कोरोना के दौरान हुआ। ये वीडियो देशभर के बधिरों के लिए उपयोगी होंगे। सीएम ने इस केंद्र के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इससे पहले प्रदेश की श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति की चेयरपर्सन शरणजीत कौर तथा कल्याण केंद्र की निदेशक सीमा ने विचार रखे।
पटौदी में कॉलेज खोलने की घोषणा
सीएम ने पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की मांग पर पटौदी में कॉलेज खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि हम केवल माध्यम मात्र है सरकार का पैसा समाज का पैसा है। यह समाज के लिए है समाज के काम आना चाहिए। उन्होंने बीती शाम पटौदी में आश्रम हरि मंदिर के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के षष्ठिपूर्ति महोत्सव (60 वर्ष की आयु पूरी कर लिए जाने पर होने वाला आयोजन) में पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि संतों का जीवन इन उपलक्षों से ऊपर उठ चुका होता है।
इस मौके पर सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, राजकुमार मक्कड़ व शरद गोयल मौजूद रहे।
…
फोटो नंबर 3
पटौदी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेेने पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ी माला से स्वागत करते लोग।-हप्र