गुरुग्राम, 30 मई (निस)
विधायक सुधीर सिंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां 2711 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे निश्चित ही गुरुग्राम का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि लंबे अर्से बाद मुख्यमंत्री की इतनी बड़ी रैली जिला में आयोजित की गई है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा प्रगति रैली हकीकत में ही हरियाणा की प्रगति को पंख लगा रही है। जिलावार रैलियों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री सौगात बांट रहे हैं। कई प्रोजेक्टों पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इनके शुरू होने के बाद गुरुग्राम में कई और समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में दूसरे राजकीय महिला महाविद्यालय का उद्घाटन कर दिया है। अब गुरुग्राम की बेटियों को यहां से बाहर पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, बस अड्डा और मेडिकल कॉले भी जल्द मिल जाएगा। उन्होंने गुरुग्राम में मुख्य बस स्टैंड के स्थान पर 5 एकड़ जमीन पर सिटी बस स्टैंड बनाने अंतर्राज्यीय मुख्य बस अड्डा गांव सिही में 15 एकड़ भूमि पर बनवाए जाने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। लोक निर्माण विभाग की 458 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 60 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने की घोषणा भी सीएम ने की हैं। इससे इन कालोनियों में हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा।