गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हप्र)
संक्रमण की चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या एक दिन में 604 पर पहुंच गई। जबकि 160 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। फिलहाल संक्रमण के 3612 एक्टिव केस हैं। इनमें से 3,355 का इलाज होम आईसोलेशन में किया जा रहा है। बीते 24 घंटों में 7151 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इसके अलावा 3812 संदिग्ध संक्रमितों की सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। दूसरी तरफ, डीसी यश गर्ग ने 15 अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
एक मरीज की मौत, 237 नये मरीज
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में मंगलवार को 237 नए संक्रमित केस सामने आए है। वहीं जिले में मंगलवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर एक मरीज की मौत हो गई। वहीं मृतकों की संख्या 425 हो गई है। जबकि 98 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है।
सोनीपत में 170 नये केस
सोनीपत (हप्र) : जिले मेें कोरोना के 170 केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ जिले में पॉजिटीव केस बढ़कर 16199 हो गए हैं। इनमें से 15466 केस रिकवर कर चुके हैं और 88 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अब जिले में 645 एक्टिव केस हो गए हैं। यह जानकारी डीसी श्यामलाल पूनिया ने दी।
49 नये पॉजिटिव
हिसार (हप्र) : जिले में मंगलवार को 49 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पिछले 24 घंटों में 22 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 17693 हो गई है। अब हिसार में रिकवरी रेट 96.48 प्रतिशत हो गया है।
एक नया केस
नारनौल (निस) : जिले में मंगलवार को एक नया कोरोना संक्रमित केस आया हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6,685 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 3 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।
महिला की मौत, 39 और बीमार
जींद (हप्र) : जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 56 साल की महिला की अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि 39 नये मरीज मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को 293 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 39 केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6215 पर पहुंच गया है। जिनमें से 5695 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रिकार्ड 27 मरीज
रेवाड़ी (निस) : जिले में मंगलवार को रिकार्ड 27 नये कोरोना केस मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने रेवाड़ी में जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। इसके बावजूद लोगों मास्क व कोरोना नियमों को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुशील माही ने कहा कि मंगलवार को जिला में जहां 27 नये कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं 3 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिला में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11500 हो गई है।
पलवल में मिले 20 मरीज
पलवल (हप्र) : जिले में मंगलवार को 20 नये कोरोना मरीज मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4501 पर पहुंच गई है। जबकि 2043 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है।