गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हप्र)
कोरोना की चपेट में आकर 310 और लोग संक्रमित हो गए। इन सभी का इलाज शुरू कर दिया। इसके साथ ही 713 लोग महामारी को हराकर ठीक हो गए। जबकि संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई।
अभी तक 52 हजार 150 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 48 हजार 447 ने महामारी को मात दे दी और अब ये नियमित दिनचर्या में लौट रहे हैं। इसी तरह अभी तक 317 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। फिलहाल एक्टिव 3386 में से 3124 को होम आईसोलेशन में रखा गया है। रविवार को 4510 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई तथा 4316 लोगों की सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
रेवाड़ी में 64 नए पॉजिटिव
रेवाड़ी (निस) : प्रदेशभर में 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 2759 सैंपल जिला रेवाड़ी में लिए गए हैं। रविवार को 64 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनकी संख्या 10778 हो गई है। रिकार्ड 208 नागरिक स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 10334 हो गई है। एक्टिव केस 382 रह गए हैं। अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
पलवल में 30 मरीज
पलवल (हप्र) : जिले में 30 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4135 पर पहुंच गई है। वहीं 2780 लोगों के सेंपल की रिर्पोट का अभी भी इंतजार है। इसके अलावा आज 21 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो गए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि 25 लोग हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं।
भिवानी में मिले 31 मरीज
भिवानी (हप्र) : भिवानी जिले में 31 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। वही 33 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 5844 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 5472 ठीक हो चुके हैं।
नारनौल में 9 संक्रमित
नारनौल (हप्र) : जिला में आज 9 नए कोरोना संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6402 हो गई है जिसमें 145 केस अभी एक्टिव हैं। आज 32 कोरोना संक्रमित मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
गांव ककराला में महिला की मौत
कनीना (निस) : उपमंडल के गांव ककराला में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक के पुत्र जयभगवान ने बताया कि उनकी माता को कोरोना के चलते पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया था। जिसकी रविवार को मौत हो गई।
नूंह-मेवात में केवल 1 रोगी
नूंह/मेवात (निस) : जिला नूंह-मेवात में रविवार को कोरोना संक्रमण के मामले में कुछ राहत मिली है। रविवार को 1 मामला आने से कुल संख्या 1575 हो गई है। क्षेत्र में संक्रमण की मामले न बढ़े इसको लेकर प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है।
फरीदाबाद में 265 मरीज, 5 ने तोड़ा दम
फरीदाबाद (हप्र) : फरीदाबाद में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं रविवार को 265 नए पॉजीटिव आए है। जबकि 450 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज रविवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर 5 मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा जिले में आज 265 पॉजीटिव क्रमश: डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, सारन, पर्वतीय कालोनी, अमर नगर, एसजीएम नगर, बल्लभगढ़, सेक्टर-75, सैे्टर-55, आर्य नगर, बाढ़ मोहल्ला, सेहतपुर, ग्रीन फील्ड कालोनी, नाहर सिंह कालोनी, इस्माइलपुर, जीवन नगर, एनटीपीसी कालोनी, आदर्श नगर, चार्मवुड विलेज आदि क्षेत्रों से मरीज आए हैं।
सोनीपत में 60 नये केस
सोनीपत (हप्र) : सोनीपत में कोरोना संक्रमण के 60 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें 21 महिला मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13703 पर पहुंच गया है। इनमें से 12865 केस रिकवर कर चुके हैं और अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में 772 केस एक्टिव की श्रेणी में बचे हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि वायरस के 60 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं।
हिसार में 47 मामले, 5 की मौत
हिसार (हप्र) : हिसार में 5 व्यक्तियों की कोरोना बीमारी के कारण मौत हो गई। वहीं 47 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 113 डिस्चार्ज हो गए। इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 16124 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 113 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 668 एक्टिव केस हैं और 15189 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 267 की मौत हो चुकी है।
झज्जर में 43 पॉजिटिव
झज्जर (हप्र) : झज्जर में कोरोना से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही जांच में 43 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। विभाग के अनुसार जिले मेें अब तक कोरोना से 63 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या रविवार को 49 लोगों के डिस्चार्ज होने के चलते घटकर 198 रह गई है।