गुरुग्राम, 18 मई (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 14 और लोगों की मौत हो गई। जबकि 1247 और बीमार हो गए। इसके साथ ही उपचाराधीन 3210 की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। संक्रमण अभी तक 710 की जान ले चुका है।
2027 मरीज हुए ठीक, 429 नये संक्रमित, 10 की मौत
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में मंगलवार को 2027 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। वहीं 429 नये संक्रमित भी आए है। इसके अलावा फरीदाबाद में मंगलवार को दस मरीजों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हो गई है। फरीदाबाद जिले में अब तक 656 कोरोना संक्रमण से मौतें हुई है, जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है। सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से दस मरीज की मौत हुई है। वहीं 2027 मरीज हुए संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
नूंह में 41 नये मरीज, 3 मौत
नूंह/मेवात (निस) : जिले में मंगलवार को 41 नये मरीज आए हैं, साथ ही 3 की मौत हो गई। आज रिकवरी रेट बेहतर रहा तथा 260 मरीज सही होने से राहत मिली हैं।
पलवल में 2 की मौत, 244 पॉजिटिव
पलवल (हप्र) : जिले में मंगलवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि आज यहां 244 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 184 व्यक्ति ठीक भी हो गए।
रेवाड़ी में 4 की मौत, 260 नये संक्रमित मिले
रेवाड़ी (निस) : रेवाड़ी में कोरोना का डबल अटैक निरंतर जारी है। एक और जहां संक्रमितों में भारी इजाफा हो रहा है, वहीं मृतकों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी जिला में जहां 4 और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, वहीं 260 नये संक्रमित मिलने से जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है। राहत की खबर यह भी है कि आज 180 मरीज ठीक हुये है।
चरखी दादरी में 117 नये केस, 6 की मौत
चरखी दादरी (निस) : चरखी दादरी में मंगलवार को कोरोना के 117 नये केस सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत की मौत हुई है। जिले में अब कुल एक्टिव केस 702 हो गए हैं।
भिवानी में 530 नये मामले, 13 की गई जान
भिवानी (हप्र) : भिवानी में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और मृत्यु दर भी पूरे प्रदेश में प्रथम पायदान पर बनी हुई है। आज कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है और मृत्यु का यह आंकड़ा अब 440 पर पहुंच गया है। हरियाणा में सबसे अधिक मृत्यु दर अब शायद भिवानी में ही है। जहां आज तक मृत्यु दर 2.3 फीसदी है। प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण दर यानि 33 प्रतिशत बनी हुई है। मंगलवार को 530 नये मामले आए हैं जबकि 757 ठीक भी हुए हैं।
नारनौल में 298 और पॉजिटिव, 2 की मौत
नारनौल (हप्र) : जिले में मंगलवार को 298 नये कोरोना संक्रमित केस आए हैं, जबकि 2 संक्रमितों का निधन हो गया। आज 787 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं।
रोहतक में रिकवरी रेट 91 फीसदी से अधिक
रोहतक (निस) : जिले में कोरोना से थोडी राहत मिली है, मंगलवार को रिकवरी रेट भी 91 फीसदी से अधिक जा पहुंचा है और 325 नए मरीज सामने आएं है। जबकि पांच मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि अब तक मरने वालों आंकड़ा 444 है और अब दो दिन से रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है। नए मरीजों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
हिसार में 630 पॉजिटिव, 20 की मौत
हिसार (हप्र) : जिले में मंगलवार को 630 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं पिछले 24 घंटों में 20 व्यक्तियों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 1306 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 48397 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 6709 एक्टिव केस हैं और 40918 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 770 की मौत हो चुकी है। अब रिकवरी रेट 84.55 प्रतिशत हो गया है।
जींद में 7 मरीजों की मौत, 186 नये पॉजिटिव
जींद (हप्र) : जिले में मंगलवार को 7 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 186 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। दूसरी ओर, 178 मरीज ठीक भी हुये हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां 2089 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 19310 पर पहुंच गया है, जिनमें से 16810 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिलेभर में 2184 लोगों कोक्सीन लगाई गई। जबकि 838 लोगों को कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं। विभाग को अब 1019 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।