गुरुग्राम, 25 अप्रैल (हप्र)
आज गुरुग्राम में 3410 और लोग कोरोना की चपेट में आ गये। वहीं संक्रमण का उपचार ले रहे 11 की मौत हो गई जबकि 1359 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। संक्रमण अभी तक 429 लोगों की जान ले चुका है।
संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार 86 हो गई है। इनमें से 23 हजार 982 का इलाज होम आईसोलेशन में किया जा रहा है। बीते 24 घंटों में 10 हजार 91 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इसके अलावा 6578 संदिग्ध संक्रमितों की सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। जिले में संक्रमण पीड़ितों की संख्या एक लाख 3 हजार 284 हो गई है जबकि 77 हजार 769 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।