बाबैन, 20 अगस्त (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संत बाबा जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाहीं नौवीं झींवरेहड़ी में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त सिख संगत के समक्ष बोलते हुए कहा कि गरीब, बेसहरा लोगो की मदद करना एवं गरीब परिवार की लड़कियों की शादियां करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि अगले साल गुरु तेग बहादुर जी की शताब्दी न केवल हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में मनाई जाएगी, बल्कि राज्य स्तरीय गुरुमत समारोह आयोजित करके गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही नौवीं में राज्यस्तरीय तौर पर भी मनायी जाएगी।
उन्होंने कहा है कि हर मास और रविवार को क्षेत्र से बड़ी संख्या में सिख संगत यहां पहुंचती हैं। यह गुरुद्वारा 2014 से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रबंधन के अधीन है और स्थानीय समिति के अध्यक्ष गुरबाज सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा चलाया जा रहा है।
गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का केस हल करवायें : दादूवाल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष संत बाबा जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुए कहा है कि 6 वर्षों से जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का केस सुप्रीम कोर्ट में लटक रहा है, उस केस को हरियाणा के सिखों के हक में करवाने के लिए उनकी मदद करें। उक्त बात हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संत बाबा जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही नौवीं झींवरेहड़ी में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर बाबा दिलबाग सिंह कार सेवा आनंदपुर साहिब, प्रधान गुरबाज सिंह, बाबा कश्मीर सिंह कार सेवा और क्षेत्र की संगतों ने जत्थेदार दादूवाल को सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी के मेंबर करनैल सिंह अपार सिंह जोगा सिंह मनमोहन सिंह राजिंदर सिंह दलजीत सिंह हरपाल सिंह गुरुद्वारा लोकल कमेटी के प्रधान गुरबाज सिंह सिकंदरा, मंजूर सिंह, लखविंदर सिंह, गुरदीप सिंह बलवंत सिंह, भूपिंदर सिंह महल सिंह भी विशेषतौर पर मौजूद थे।
मनाया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव
बाबैन (निस) : गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही 9वीं में धन-धन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 416 साला का प्रथम प्रकाश उत्सव आज बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और गुरु का लंगर जलेबी के साथ अटूट बरताया गया। इस अवसर पर संगत की खुशियों के लिए गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही 9वीं के बाबा सुरेंद्र सिंह ने संगतों की सुख-शांति व समृद्धि के लिए धन-धन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष अरदास की और पंच प्यारों द्वारा अमृत संचार करवाया गया। इस अवसर पर बाबा सुरेंद्र सिंह ने अनेक सेवादारों और गणमान्य व्यक्तियों को सरोपा देकर सम्मानित किया।