नारनौल, 30 नवंबर (हप्र/निस)
गुरुद्वारा सिंह सभा नारनौल की ओर से मोहल्ला गुरु नानकपुरा स्थित गुरुद्वारा सभा भवन में गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर शबद कीर्तन के बाद लंगर भी लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संगत और शहरवासियों को गुरु नानकदेव के प्रकाश उत्सव पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज को एकजुटता के लिए संदेश दिया। गुरु नानक देव का कथन था कि भगवान एक है और भगवान सभी जगहों पर विराजमान है। उनका कहना था कि मनुष्य को जीवन में मेहनत करनी चाहिए और नि:स्वार्थ जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह चावला ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को शॉल व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरजीत सिंह अरोड़ा, गुरमेल सिंह, निदान सिंह, योगेंद्र चहल, मनमोहन सिंह, ठेकेदार अमरजीत सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, नवदीप सिंह, मन्नत सिंह, सरदार हनी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
गुरुद्वारों में सजे दीवान, हुए शबद कीर्तन
गोहाना (निस) : सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु नानक देव के 551वें प्रकाशोत्सव पर शहर के प्रमुख गुरुद्वारों में दीवान सजे तथा संगतों को रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से निहाल किया। वार्ड 8 स्थित सचखंड गुरुद्वारे के प्रकाशोत्सव समारोह की अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष डा. प्रदीप खाणिजो ने की तथा संचालन प्रिंसिपल केएल दुरेजा ने किया। मुगलपुरा स्थित गुरुद्वारा गुरु कलगीधर में प्रकाशोत्सव का आयोजन गुरुद्वारे के अध्यक्ष प्रीतम सिंह धींगड़ा की अध्यक्षता में हुआ। गुरुद्वारे के भाई विजय सिंह ने शबद कीर्तन से संगत को कृतार्थ किया।
प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया
नूंह/मेवात (निस) : जिला में श्री गुरुनानक देव के 551वें प्रकाशोत्सव पर्व के मौके पर कोरोना महामारी के चलते इस बार यह पर्व महज औपचारिकता के तौर पर मनाया गया। सामाजिक दूरी के तहत कार्यक्रम के दौरान शबद कीर्तन, गुरुवाणी व श्री गुरुग्रंथ साहिब के पाठ के बाद सामूहिक अरदास के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिला के तावडू, नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका स्थित गुरूद्वारों प्रबंधन ने पहले ही इस पर्व को सादगी से मनाने का ऐलान कर रखा था।
इस मौके पर मनमोहन सिंह, शिव कुमार मक्कड़, मदन मेहन्दीरत्ता, ऋषि गुलाटी, रामदास मक्कड़, दशरथ मक्कड़, राजेन्द्र मनोचा व महेन्द्र सिंह फौजी आदि भी मौजूद रहे।
श्रद्धा, आस्था के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व
फरीदाबाद (हप्र) : श्री गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व को शहर के गुरुद्वारों में सोमवार को बड़ी खुशी और आस्था के साथ मनाया गया। इसको लेकर शहर के गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया। सुबह से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गये और संगतें मथा टेकने के लिए गुरुघरों में पहुंचीं। इसी क्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रजि सुखमनी भवन सेक्टर-16 में भी विशेष तैयारियां की गयीं। गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तलवार व सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रधान कैप्टन चरन सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा, उपप्रधान डीएस मोंगा, जेपी सिंह, गुरबचन सिंह, अनिल अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, तजिन्द्र सिंह चड्डा, कुलदीप सिंह साहनी, गुरदीप कौर व शरणजीत कौर ने मुख्यातिथि व पूरी संगत का आने पर स्वागत किया।
गुरुजी को किया नमन
सोनीपत (हप्र) : पूर्व मंत्री कविता जैन व पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने 551वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गुरु नानक देव को नमन किया। उन्होंने गीता भवन गुरुद्वारा में मत्था टेकते हुए सत्संग में शिरकत की।
साथ ही प्रसाद ग्रहण करते हुए नानक की शिक्षा और संदेश के अनुसरण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने प्रकाश पर्व में शामिल होने पर पूर्व मंत्री और राजीव जैन का स्वागत किया।
मिटी धुंध जग चानण होया

भिवानी (हप्र) : गुरु श्री गुरु नानक देव का 551 वां प्रकाशोत्सव की भिवानी के गुरुद्वारा सिंह सभा में सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पहली बार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते लंगर की पैकिंग व्यवस्था की गई ताकि अधिक भीड़ इकट्ठा हो सके। कोविड-19 के निर्देशों की पालना करते हुए संगतों ने मास्क पहन रखे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रमोहन ने बताया सुबह 10:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ आ भोग डाला गया। दोपहर 2:00 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुबानी के माध्यम से गुरु के संदेशों को संगतों तक पहुंचाकर व गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान महिमा सिंह, इन्द्रमोहन सिंह, कमलदीप सिंह, बीबी गुरदीप कौर, कृष्णसिंह, हरदीप सिंह, सुच्चा सिंह सहित अनेक सिख संगत मौजूद थी।
‘सतगुरु नानक परगट्या’

जींद (हप्र) : प्रथम पातशाही गुरु नानक देव के 551वें प्रकाशोत्सव पर सोमवार को शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया तथा धार्मिक दीवान सजाए गए। ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सजाए गए धार्मिक दीवान में भाई जसबीर सिंह के रागी जत्थे ने सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया, अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपजाया कौन भले को मंदे गुरबाणी शब्दों से संगतों को निहाल किया। रेलवे जंक्शन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में भाई जसवंत सिंह ने, पटियाला चौक स्थित गुरुद्वारा बंदा बहादुर साहिब में भाई कश्मीर सिंह के रागी जत्थे ने गुरुबाणी शब्दों द्वारा गुरु की महिमा का बखान किया। दोपहर बाद सभी गुरुद्वारा में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।