हिसार, 12 सितंबर (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) द्वारा प्रस्तावित जोन यूथ फेस्टिवल का आयोजन भिवानी रोहिल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में भी होगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि गुजविप्रौवि ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के इस साल दो जोन बनाए गए हैं जिसमें द्वितीय जोन के यूथ फेस्टिवल का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में होगा। यह यूथ फेस्टिवल 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा और इसमें गीत संगीत नृत्य, अभिनय, भाषण कला और फाइन आर्ट से जुड़े 46 रोचक मुकाबले होंगे। द्वितीय जोन में छाजूराम मेमोरियल जाट कॉलेज, फतेहचंद महिला महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, एसडी महिला महाविद्यालय हांसी, राजकीय महाविद्यालय हांसी, नारनौंद, खेड़ी चौपटा, उगालन, डाटा, बालसमंद, महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, दी ई-5 कॉलेज फॉर वुमन, घिराय, कतार मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन बास बादशाहपुर आदि कालेज शामिल हैं।