हिसार, 21 सितंबर (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हाइड्रोपोनिक गार्डन को अब विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना (एनएसएस इकाई) ने गोद ले लिया है। यह पार्क अब एनएसएस पार्क के नाम से जाना जाएगा। एनएसएस के स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी इस पार्क को नया स्वरूप प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय, राज्य तथा विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर की अवधि को स्वयंसेवकों की कक्षा की उपस्थिति के रूप में भी माना जाएगा। यह निर्णय बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय कमेटी के रूम में हुई विश्वविद्यालय की एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की तथा संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजू गुप्ता ने किया।