गोहाना, 14 अगस्त (निस)
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने देश के सर्वश्रेष्ठ फ्री स्टाइल पहलवान योगेश्वर दत्त को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से अलंकृत किया है। उन्हें यह सम्मान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के परिसर में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा प्रदान किया गया।
योगेश्वर दत्त ओलंपिक और एशियाड खेलों समेत विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वह वर्तमान में भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं। भाजपा ने उन्हें पहले 2019 और उसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में लगातार दो बार बरोदा हलके से अपना प्रत्याशी भी बनाया। योगेश्वर दत्त गोहाना के भैंसवाल कलां गांव के हैं।