कुरुक्षेत्र, 10 सितंबर (हप्र)
पिपली की अनाजमंडी में बृहस्पतिवार को किसान रैली की अनुमति न मिलने के बाद भी मंडी के पास ही पिपली चौक तथा जीटी रोड पर पहुंचे किसानों की वजह से जीटी रोड पर लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा। दिन में 11 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक पिपली में किसानों का व्यापक जमावड़ा रहा। इस दौरान किसानों के साथ पुलिस की आंख मिचौली, रैली स्थल पर पहुंचने की कोशिश करने पर पुलिस का लाठीचार्ज, किसानों द्वारा किए गए पथराव, किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस द्वारा पीटने, पुलिस अधिकारियों की लोगों को वहां से चले जाने की चेतावनी, किसानों के बैरिकेड लांघकर वहां पहुंचने, पुलिस द्वारा लोगों को गिरफ्तार किए जाने, पुलिस द्वारा लगाए गए 54 नाकों पर पुलिस को चकमा देकर किसी प्रकार किसानों के पिपली तक पहुंचने इत्यादि के कारण जीटी रोड पर अफरातफरी मची रही। इस वजह से हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।
जाम लगने के कारण चंडीगढ़, राजपुरा तथा दिल्ली की तरफ आने-जाने वाला ट्रैफिक बाधित हुआ। प्रशासन ने आलाधिकारियों से बातचीत करके भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी से बातचीत की। चढूनी की मांग जोकि उन्हें काफिले सहित पिपली की अनाजमंडी रैली स्थल पर जाने देने की थी, प्रशासन द्वारा मानने के बाद ही जाम खुला।
हालांकि जाम में फंसे आम लोग पिपली में हजारों किसानों के पहुंचने पर हैरानी व्यक्त करते रहे। लोग कह रहे हैं कि इसमें कहीं न कहीं प्रशासन की चूक रही है। चूक के कारण प्रशासन ने सरकार की भी फजीहत करवाई है। लोगों की मांग है कि जिस अधिकारी की कमी के कारण आमजन को परेशानी हुई है और प्रबंधों में कमी रही है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसकी जिम्मेदारी तय की जाए।