कैथल, 29 सितंबर (हप्र)
राजस्थान जीएसटी की टीम ने कैथल में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर रेड करके रिकार्ड कब्जे में लिया। ढांड रोड स्थित डायमंड कंपनी के मालिकों के निवास, दफ्तर व कस्ट्रक्शन साइट पर राजस्थान से आई टीम ने दबिश दी। टीम में 33 अधिकारी शामिल हैं। बुधवार को टीम कैथल पहुंची और यहां डायमंड कंपनी के मालिकों बलजीत सिंह और हरजीत सिंह के ढांड रोड स्थित निवास, सेक्टर 20 स्थित कंपनी कार्यालय में छापेमारी की। यहां से कंपनी ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए। टीम ने निवास स्थान पर उपस्थित सभी सदस्यों के मोबाइल टीम ने अपने कब्जे में ले दिए।