चंडीगढ़, 21 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 21 व 22 अक्तूबर को किया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 536 पदों के लिए आवेदन करने के बाद सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतजार कर रहे 13 लाख 84 हजार युवाओं को इस परीक्षा का इंतजार है।
हरियाणा में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए सीईटी आयोजित करने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के पास है। आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने यहां बताया कि अक्तूबर में होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
ग्रुप-सी की परीक्षा में जो कुछ कमियां रह गई थीं, उन्हें भी ग्रुप-डी की परीक्षा में दूर कर लिया जाएगा। आयोग ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं का डाटा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेज दिया है। परीक्षा को लेकर एनटीए के साथ भी चर्चा पूरी हो चुकी है। सफाई कर्मचारी और चौकीदार के पदों को छोड़कर अन्य सभी ग्रुप-डी पदों के लिए हिंदी या संस्कृत के साथ दसवीं पास होना जरूरी है। भर्ती में 95 अंकों की परीक्षा होगी, जबकि पांच अंक सामाजिक-आर्थिक आधार के होंगे।