ग्रीन होराइजन्स : ‘बेहतर कल के लिए सतत उद्यमिता और स्टार्टअप का पोषण ’ पर चर्चा
यमुनानगर, 11 अप्रैल (हप्र) गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बृहस्पतिवार को वाणिज्य विभाग के सौजन्य से महानिदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यताप्राप्त एक दिवसीय बहुविषयी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय ग्रीन होराइजन्स: बेहतर कल के लिए सतत...
यमुनानगर, 11 अप्रैल (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बृहस्पतिवार को वाणिज्य विभाग के सौजन्य से महानिदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यताप्राप्त एक दिवसीय बहुविषयी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय ग्रीन होराइजन्स: बेहतर कल के लिए सतत उद्यमिता और स्टार्टअप का पोषण रहा।
सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रोफेसर तेजिंदर शर्मा (कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र) और रुट्गर ओडीजंस (बिज़नेस ग्रुप डायरेक्टर, नीदरलैंड) तथा प्रोफेसर मोनिका अग्रवाल (निदेशक यूआईएमएएस, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़) रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर रमनजोत कौर एवं असिस्टेंट प्रो. सुक्रीति वर्मा रहे।
कॉलेज निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. हरविंदर कौर ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. तेजिंदर शर्मा ने वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के दुष्परिणामों से छात्राओं को अवगत करवाया तथा उन्हें प्लास्टिक रहित जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उद्यमीकरण की दी जानकारी
रुट्गर ओडीजंस ने छात्राओं को बताया कि वे अपनी कंपनी में उद्यमीकरण तथा सतत विकास के लिए किस प्रकार की प्रणाली का उपयोग करते हैं।
प्रो. मोनिका अग्रवाल ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि इसके लिए सभी के सामूहिक प्रयत्नों की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों ने मुख्य विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सभी शोधकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित करके
किया गया।

