Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लखमड़ी डेरा में नगर खेड़ा का भव्य जीर्णोद्धार, शोभायात्रा निकाली

बाबैन, 1 जून (निस) लखमड़ी डेरा में आज ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से नगर खेड़े का जीर्णोद्धार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद गांव में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने सिर पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बाबैन में मूृर्ति स्थापना से गांव में कलश यात्रा निकालतीं महिलाएं।   -निस
Advertisement

बाबैन, 1 जून (निस)

लखमड़ी डेरा में आज ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से नगर खेड़े का जीर्णोद्धार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद गांव में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पारंपरिक गीतों के साथ शोभायात्रा में भाग लिया और गांव की परिक्रमा की। युवा और बच्चे ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचे-गाये। यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिन्हें फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया था। नगर खेड़ा स्थल पर पं. कालू राम शर्मा, कुलदीप शर्मा, संदीप शर्मा, संजीव शर्मा व शंटी शर्मा ने पूजा-पाठ, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नगर खेड़ा पर कलश स्थापना करवाई। विभिन्न देवी-देवताओं की नई मूर्तियों को विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया। इन मूर्तियों में माता दुर्गा, भगवान शिव, श्रीराम, हनुमान जी और अन्य लोकदेवताओं की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गईं। गांव के बुजुर्गों व प्रधान संजीव कुमार, रणधीर सिंह, नरेश सिंह व बलबीर नम्बरदार ने गांव नगर खेड़े के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर मान सिंह, रमेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, जगदीश चन्द, रघुबीर सिंह, सप्पटर सिंह व पिरथी राज उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×