हिसार 31 अगस्त (हप्र)
अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर छप्पन भोग, भंडारा, भव्य भजन कीर्तन व वैश्य समाज की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिस कार्यक्रम में भारी संख्या में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने बताया कि 7 सितंबर 2023 को अग्रोहा धाम में जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की रासलीला, सुंदर-सुंदर झांकियां व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। श्री गर्ग ने कहा कि 29 अक्तूबर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय स्तरीय विशाल वार्षिक मेला का आयोजन होगा जिसमें देश भर से लाखों लोग मेले में भाग लेंगे।