झज्जर, 3 सितंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनौती देते हुए कहा कि वे लोकसभा के साथ हरियाणा विस के चुनाव करा लें। दीपेन्द्र सीएम के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री ने एक देश एक चुनाव कराने का स्वागत किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सभी विधानसभाओं के चुनाव चाहे लोकसभा चुनाव के साथ न हों, लेकिन हरियाणा के चुनाव लोकसभा के साथ कराने के लिए प्रदेश की जनता इंतजार में बैठी है, ताकि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को सबक सिखाया जा सके।
दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को झज्जर की श्रीकृष्ण धर्मशाला की ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक चिरंजीव राव, युवा कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया भी मौजूद थे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वे एक देश एक चुनाव का मसौदा देखने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। लेकिन वह यह जरूर चाहेंगे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल यदि इसका समर्थन करते हैं तो वह हरियाणा का चुनाव लोकसभा के साथ जरूर कराएं। केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन को लेकर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देशवासियों को मजबूत विकल्प देगा। मजबूत विपक्ष से लोकतंत्र और देश दोनों मजबूत होंगे।
रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने एक देश एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले से ही इसके लिए तैयार है। लेकिन वे यह जरूर कहना चाहेंगे कि निकट भविष्य में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव में संभावित हार से भयभीत होकर ही भाजपा सरकार ऐसा कर रही है। विधायक कुलदीप वत्स ने भी एक देश एक चुनाव का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने बयान पर कायम रहकर हरियाणा विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराने चाहिए। इस मौके झज्जर जिला यादव सभा के प्रधान वीरेन्द्र दरोगा, जिला कांग्रेस को कोऑर्डिनेटर एडवाकेट विकास अहलावत, कांग्रेस प्रवक्ता विरेन्द्र शर्मा उर्फ बिज्जू मौजूद रहे।