कुरुक्षेत्र, 31 मार्च (हप्र)
नोट डबल करने के बहाने 2 लाख रुपए हड़पने और विदेश भेजने का प्रलोभन देकर 7 लाख रुपए की ठगी करने के 2 अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि अंबाला के गांव छपरा के रहने वाले गुरदीप ने इस्माईलाबाद थाने में जुलाई-2020 में शिकायत दी और कहा था कि उसे बुद्धमार निवासी अवतार सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा था कि उनके पास काफी मात्रा में खुले नोट हैं। उनके बदले में बंधे हुए नोट दे दें। एक नोट की गड्डी पर 10 हजार रुपए का फायदा होने की बात कही। उनकी बातों में आकर वह इन लोगों के बताए गए स्थान पर 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा और उससे 2 लाख रुपए ले लिए। बातों में उलझाकर खुले नोटों को उसे देने की बजाए धोखाधड़ी से 2 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। एएसआई शमशेर सिंह ने जांच के दौरान आरोपी कैथल के ढाण्ड के धक्का बस्ती निवासी अमित उर्फ मितु को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में गांव नैंसी निवासी संदीप ने भी नवंबर-2020 में शहर थाना पिहोवा पुलिस में शिकायत की थी कि जुलाई-2020 में उसकी मुलाकात गांव नोच जिला कैथल निवासी राजेश, नैंसी निवासी हरदेव, दिल्ली निवासी अरुण सेठी व प्रवीण से हुई थी। इन लोगों ने उसे कहा कि वे तुम्हें इंग्लैंड भेज देंगे। 7 लाख रुपए देने होंगे। इनकी बातों का भरोसा कर 7 लाख रुपए दे दिए। कई माह बाद भी उसे इंग्लैंड नहीं भेजा। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज आरोपी नैंसी निवासी हरदेव को गिरफ्तार कर लिया है।