इन्द्री (निस) :
शहर के वार्ड चार में रहने वाले भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन सुरेश सैनी को पंचकूला में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सौ से अधिक बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया। अग्रवाल भवन में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित समारोह में राज्यपाल ने उन्हें प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया। सुरेश सैनी अब तक 136 बार रक्तदान और 94 बार प्लेटलेट दान कर चुके हैं। समाज को मानवता का संदेश देने के लिए रक्तदान को उन्होंने माध्यम बनाया। रक्तदान के क्षेत्र में ही उनका नाम विभिन्न रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है। एक विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, कुलबीर मलिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।