पलवल, 11 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान सरकार का मिशन देश का विकास करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही लक्ष्य देश व प्रदेश के लोगों की सेवा करना है, जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व राज्यों के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। देश के विकास के लिए केंद्र सरकार को जो भी निर्णय लेना पड़ेगा, उसे जनहित में तुरंत लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल शहर में बनाए जा रहे एलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य अगले एक वर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा। केन्द्रीय मंत्री रविवार को गांव बामनीखेड़ा में लगभग 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हथीन िवधायक प्रवीण डागर मुख्य रुप से मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का आयोजन गांव बामनीखेड़ा के पूर्व सरपंच महावीर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक रामरतन, गौरव गौतम, बीरपाल दीक्षित, पूर्व सरपंच प्रेमचंद शर्मा, सूबेदार गोपीचंद मौजूद रहे।
कांग्रेस कर रही गुमराह
कृष्णपाल गुर्जर ने किसानों के आंदोलन पर कहा कि कांग्रेस द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है। वे बहकावे में आ गए है। विपक्ष ने कभी भी किसानों का भला नहीं किया और न ही किसान हित में कोई कार्य किया।