रोहतक, 1 अक्तूबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पत्रकार लाइट हाउस की तरह निष्पक्ष, निर्भीक होकर कार्य करें। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारों ने आजादी के पहले से देशवासियों में देशभक्ति का भाव जगाने का कार्य किया है। उन्होंने पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपये तक बीमा की प्रीमियम राशि का सरकार द्वारा वहन करने तथा हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट को अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) से संबद्ध हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन तथा ‘पत्रकारिता का भविष्य एवं चुनौतियां’ विषय पर संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 176 पत्रकारों को पेंशन दी जा रही है तथा 1262 पत्रकारों को मान्यता प्रदान की गई है। सरकार द्वारा परिवहन विभाग की बसों में 4 हजार किलोमीटर तक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके अलावा सरकार द्वारा पत्रकारों की पेंशन को डीए के साथ जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों को एलआईसी के माध्यम से 5, 10 व 20 लाख रुपये के बीमा की सुविधा दी गई है। सरकार द्वारा अभी 5 लाख तक के बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान खुद किया जा रहा है तथा भविष्य में 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि के प्रीमियम का खर्च भी खुद वहन किया जायेगा। इसके अलावा 20 लाख रुपये बीमा की प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मीडिया एक ऐसा सशक्त टूल है, जिसका उपयोग करके हर क्षेत्र में सुधार व विकास किया जा सकता है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मीडिया का कार्य क्षेत्र भी बहुत कठिन है। समय के अनुसार मीडिया के कार्यक्षेत्र में भी बड़े बदलाव हुए हैं। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने स्वच्छता व पर्यावरण पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि मीडिया को इन विषयों पर फोकस करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने यूनियन की ओर से राजेश जैन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता को खोया है और परेशानी की वजह भी यही है।
पत्रकार संघ के संयोजक मिले सीएम से
इस बीच हरियाणा गवर्नमेंट पेंशन पत्रकार संघ के संयोजक बीके दिवाकर व अन्य पत्रकारों ने सीएम से भेंट कर पत्रकारों के कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर सुविधा देने, 65 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों और उनकी पत्नियों के बीमा का पूरा प्रीमियम तथा सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता 20 हजार करने, पत्रकारों के निधन पर पत्नी को एकमुश्त 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने तथा अधिमान्य पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना में अधिकतम ऋण राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किए जाने की मांग की। इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, सोमनाथ शर्मा, अजय मल्होत्रा, लोकेश जैन, नवीन मल्होत्रा सहित यूनियन के पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।