चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण हरियाणा की जनता को तेजी से जकड़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम की बजाय हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार का ध्यान कोरोना मृतकों व संक्रमितों के आंकड़े छिपाने और झूठी घोषणाएं करने में है। खमियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या छिपाने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस कारण कोरोना संक्रमण प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है और लाशों के ढेर लगते जा रहे हैं। इसके लिए सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों को न इलाज मिल पा रहा है और न दवाइयां। बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं। सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य के के 22 जिलों में एक मई से लेकर 13 मई तक दो हजार के तकरीबन लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई। सैलजा ने कहा कि उन्हें फील्ड से जो से रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, उनके अनुसार एक मई से 13 मई तक हरियाणा प्रदेश के 13 जिलों में ही चार हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।