चंडीगढ़, 30 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार किए गए नेताओं को तुरंत रिहा करने और किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने ये केस वापस नहीं लिए, तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी मुकदमों को खारिज किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से हर वर्ग को अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का अधिकार है। किसानों को गिरफ्तार करके या उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर, उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
चंडीगढ़ से जारी बयान में पूर्व सीएम ने कहा कि घरों में घुसकर सोते हुए किसानों को गिरफ्तार करना निंदनीय है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के उस बयान की भी निंदा की है, जिसमें मुख्यमंत्री ने किसानों पर आंसू गैस व वाटर कैनन के इस्तेमाल को मामूली कार्रवाई बताया था। हुड्डा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि बुजुर्ग और दिव्यांग किसान भी जिस आंदोलन का हिस्सा हों, उस पर आंसू गैस का इस्तेमाल कितना घातक साबित हो सकता है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे थे। वे हरियाणा सरकार से किसी तरह का टकराव नहीं कर रहे थे और न ही वे हरियाणा में किसी तरह का धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग केंद्र सरकार से थी। ऐसे में हरियाणा सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है कि वो किसानों को अपनी राजधानी में जाने से रोके। बावजूद इसके सरकार ने रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया।