जनहित की दिशा में कदम बढ़ा रही सरकार : डीपी वत्स
बरवाला (निस) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को खंड बरवाला के गांव बालक में पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद...
बरवाला (निस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को खंड बरवाला के गांव बालक में पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणकारी नीतियां लागू कर किसान, कमेरे और मजदूर वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करते हुए जनहित में दिशा में आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रणबीर रेड्डू ने की। आशा खेदड़ ने सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रधान सुशील रेड्डू, साधू राम जाखड़, रणधीर सिंह रेड्डू, रोशन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। राज्य सभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने गांव बालक में लड़कियों के लिए ओपन जिम स्थापित करने तथा खेल समान उपलब्ध करवाने के लिए 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

