सोनीपत, 23 अगस्त (हप्र)
प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए वीकेंड लॉकडाउन का विरोध शुरू हो गया है। जिला व्यापार मंडल ने इसे भेदभाव करार दिया है और कहा कि यह फैसला बेतूका है, कुछ दुकानों को बंद किया गया है।
व्यापार मंडल के जिला प्रवक्ता पवन तनेजा व उपप्रधान सुशील स्याल ने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन पर सिर्फ दुकानों-शोरूमों को बंद करने की नीति भेदभाव है। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपना कारोबार चला रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन की गाज भी छोटे दुकानदारों पर पड़ी है। शराब की दुकानों, उद्योगों, और फैक्ट्रियों पर लॉकडाउन का नियम लागू नहीं हुआ है। वीकेंड लॉकडाउन की नीति सभी व्यापारियों पर एक समान रूप से लागू होनी चाहिए।
सुशील स्याल ने कहा कि दुकानदार मंदी की मार झेल रहा है और दुकान का किराया व कर्मचारियों का वेतन देने में भी परेशानी आ रही है। ऐसे में जिला व्यापार मंडल की मांग है कि शनिवार को दुकानें बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए। इस मौके पर गीता भवन फ्लाईओवर मार्किट के प्रधान गोबिंद लाल तनेजा, सिक्का कालोनी से ओमप्रकाश मुखी, प्रदीप पंडित आदि व्यापारी मौजूद रहे।
जींद में बोले- खुद ही खोल लेंगे दुकानें
जींद (हप्र) : रविवार को यहां पालिका बाजार में व्यापार मंडल की बैठक जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर की अध्यक्षता में हुई। इसमें व्यापारियों ने सरकारी द्वारा इसी सप्ताह से लागू किये गये वीकेंड लाॅकडाउन का विरोध किया गया। बैठक में जिला प्रधान ने कहा कि पिछले लॉकडाउन से हुए नुकसान से व्यापारी अभी उभर नहीं पाए थे कि नया वीकेंड लॉकडाउन थोप दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस लोकडाउन को तुंरत प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि वीकेंड लॉकडाउन वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी दुकानें खोलने को मजबूर होंगे। महावीर ने कहा कि व्यापानी विकास सिंगला के हमलावरों को मुकदमा दर्ज करने व उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया है। पुलिस ने केस तो दर्ज कर दिया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। बैठक में राजकुमार गोयल, सावर गर्ग, जयकुमार गोयल, जितेन्द्र जैन मौजूद रहे।
मनमानी कर रही सरकार
रोहतक (हप्र) : रोहतक शहर के व्यापारियों ने राज्य सरकार के शनिवार को बाजारों के बंद करने के फैसले को गलत ठहराते हुए बैठकें कर इसका विरोध जताया। रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमन्त बख्शी ने चेतावनी दी कि अगर यह फैसला नहीं बदला गया तो सरकार को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ मनमाना व्यवहार कर रही है और कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन सुबह कोई फैसला लेता है तो शाम को दूसरा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट ने पूरे प्रदेश में छोटे-छोटे शहरों में इंपेक्टरी राज को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का यह मानना है के दुकानें बन्द करने से कोरोना खत्म होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला तो आंदोलन किया जाएगा।
हिसार में बाजार बंद करने और ठेके खुलने पर जतायी नाराजगी
हिसार (हप्र) : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों कि मीटिंग हुई। बजरंग गर्ग ने कोरोना में प्रदेश सरकार के शनिवार व रविवार को दुकान बंद करने के फैसले के साथ शराब के ठेके खुले रखने पर नाराजगी जताई है। एक तरफ सरकार दुकानें, स्कूल, कॉलेज बंद करवा रही है और दूसरी तरफ शराब के ठेके खुलवा कर नशा बिकवाने में लगी हुई है। सरकार को प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की चिंता की बजाय शराब की बिक्री की चिंता है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की शराब आवश्यक वस्तु है क्या? लॉकडाउन के समय में भी शराब के ठेकों पर भारी भीड़ लगी थी।
‘तंग करना बंद करे प्रशासन’
सिरसा (निस) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों को बेवजह तंग करना बंद करे। अन्यथा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि कई व्यापारियों ने उन्हें बताया है कि दुकानें खोलने पर बेवजह प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है।