बाबैन, 26 अगस्त (निस)
लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को 15 जून से धान की फसल लगाने के आदेश जारी करती है और किसान सरकार के आदेशों को मानते हुए 15 जून से अपने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर देते हैं और आज धान के हाइब्रिड बीज आने के कारण 15 जून को लागई धान की फसल 80 से 90 दिनों के बीच लगभग 10 से 15 सितंबर के बीच पक कर तैयार हो जाती है, लेकिन सरकार के द्वारा धान की खरीद 1 अक्तूबर से शुरू करती है।
विधायक मेवा सिंह बाबैन में कांग्रेसी नेता रामपाल सैनी के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि किसानों की 15 सितंबर को धान की फसल तैयार होने पर किसानों को सरकारी खरीद का इंतजार करना पड़ता है और 15 दिनों तक किसानों को अपनी धान की फसल को अपने घरों में रोकना पड़ता है, जो एक बहुत मुश्किल कार्य है। इससे किसानों की पैसे व समय दोनों की बर्बादी होती है।
विधायक मेवा सिंह ने कहा कि सरकार से मांग की है इस बार धान की फसल की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू करे ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
विधायक मेवा सिंह ने कहा कि विधानसभा सेशन में किसानों की धान की सरकारी खरीद 15 सितम्बर से शुरू इसे लेकर हरियाणा विधानसभा के प्रक्रिया व कार्य संचालन संबधी नियमों के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया हुआ है।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, रामपाल सैनी, मामचंद प्रजातप, प्रवीन सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।