हिसार, 14 सितंबर (हप्र)
एआईयूटीयूसी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला सचिव मेहर सिंह बांगड़ ने आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया है। इस संबंध में एआईयूटीयूसी से संबंधित आशा कार्यकर्ता यूनियन की महासचिव मधु, सचिव संतोष देवी, एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, कर्मचारी नेता मास्टर सूबे सिंह, अनिता देवी, कमलेश, कुसुम सरोज देवी, एआईयूटीयूसी के उप प्रधान ईश्वर सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर में उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों का मांगपत्र सौंपा और आशा कर्मियों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करने की मांग की। उन्होंने मांग उठाई कि आशा कर्मियों को 26 हजार रुपए न्यूनतम मानदेय दिया जाए और सरकार इन्हें अपना कर्मचारी माने।