कैथल, 8 सितंबर (हप्र)
हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने मांग की है कि किसान हित में हरियाणा सरकार ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल को दोबारा से खोले, ताकि जो किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है वे भी फसलों का पंजीकरण करवा सकें। ढांड नई अनाज मंडी में शुक्रवार को रामचंद्र जडौला ने कहा कि पोर्टल बंद होने से किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार किसान हित में जल्द से जल्द बंद पड़े पोर्टल को खोलकर किसानों को राहत प्रदान करें। रामचंद्र जडौला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मंडियों में धान की सरकारी खरीद 1 अक्तूबर से करवाने की बजाए 25 सितम्बर से शुरू करवाने की घोषणा करें, ताकि मंडियों में फसलें लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रदेश की अनाज मंडियों में धान की आवक ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसलें लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी सरकार द्वारा समय रहते मंडियों में व्यापक बंदोबस्त करने चाहिए। पीने के पानी, शौचालयों व मंडी की साफ सफाई के साथ बिजली का व्यापक प्रबंध हो।