जींद, 10 सितंबर (हप्र)
वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की धर्मनगरी है। अग्रोहा धाम 30 एकड़ में बना हुआ है। अग्रोहा धाम में देश के कोने-कोने से हर रोज हजारों भक्तजन दर्शन करने के लिए आते हैं जिसमें ठहरने के लिए 280 कमरे व 12 हॉल बने हुए हैं। अग्रोहा धाम देश का पांचवां धाम है। इसके साथ देश के नागरिकों की भावना जुड़ी हुई है। इसलिए केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए और अग्रोहा के विकास के लिए सरकार को विशेष पैकेज भी देना चाहिए ताकि अग्रोहा धर्मनगरी सुंदर ढंग से बनाएं जा सके। बजरंग गर्ग रविवार को जींद में आयोजित व्यापारियों की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस एडमिशन में समाज की मैनेजमेंट कमेटी का कोई कोटा नहीं हैं। उनकी मांग है कि सरकार द्वारा एमबीबीएस के स्टूडेंट के एडमिशन में कम से कम 20 प्रतिशत कोटा मैनेजमेंट कमेटी को देना चाहिए।