अम्बाला शहर, 14 सितंबर (हप्र)
हरियाणा अलग सिख कमेटी के चुनावों को लेकर चल रही तैयारियों के बीच अम्बाला शहर में गुरुद्वारा मंजी साहिब विश्राम गृह पहुंचे पहुंचे एचएसजीपीसी नेता जगदीश सिंह झींडा ने कहा सरकार का काम केवल वोट बनाना और इलेक्शन करवाना है ना कि सरकारी कमेटियां गठित करना। उन्होंने इस बात पर भी एतराज जताया कि वोट बनाने के फार्म पंजाबी में क्यों नहीं हैं। जगदीश झिंडा ने बताया कि वोटें बनाने का काम सरकार द्वारा बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। पहले भी सरकार की तरफ से इस काम में ढीलाई बरती गई। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए 1 से 30 सितंबर तक का दिया समय काफी कम है। यह वोट कम बनाने की सरकारी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि सिख अपने बलबूते 25 विधायक जिताने और हराने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने कहा कि 22 साल की लंबी लड़ाई के बाद एचएसजीपीसी बनी है जिसे अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां वोटर फार्म पंजाबी में निकाले जाने थे इसकी बजाए हिंदी में फार्म बांटे गए। इससे लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया। इसे लेकर सिख समाज में सरकार के प्रति रोष है। इस मौके पर मौजूद किसान नेता गुलाब सिंह ने कहा कि इस चुनाव को सरकार के भरोसे ना छोड़ा जाए यदि ऐसा होता है तो 25 परसेंट भी वोट नहीं बनेगी। वोट बनाने का काम खुद अपने हाथ में लेने की जरूरत है। गांव-गांव जाकर खुद से वोट बनानी चाहिए।