मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाए : सचिन पायलट

चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की ‘जय हिन्द’ सभा
जय हिंद सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का स्वागत करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 25 मई (ट्रिन्यू)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा चंडीगढ़ में ‘जय हिन्द’ सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के महासचिव व राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, सांसद जय प्रकाश, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण मुलाना, कांग्रेस के सभी विधायक, पूर्व विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता, संगठन महासचिव जयदीप धनखड़ समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

जय हिन्द सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सम्पूर्ण विपक्ष ने एकजुट होकर देश की सेना और सरकार को समर्थन दिया और पूरी मजबूती से साथ खड़ा रहा। हमें अपनी फौज पर फख्र है। जय हिन्द कार्यक्रम हमारी सेना और बहादुर सैनिकों के परिवार के समर्थन में और उनको धन्यवाद देने के लिए ही आयोजित किया गया है। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने देश के सशस्त्र बलों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया कि देश की सेना ने जो शौर्य दिखाया है, जिस तरीके से कार्रवाई की है वो दुनिया के सामने एक उदाहरण है। इसे वहां मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर एक स्वर में पारित किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिये उनके सम्मान को भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से उजाड़ने का काम किया है। उन्होंने सवाल किया कि महिला आयोग ने अब तक इन बयानों का कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया?

सचिन पायलट ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एक है। हमने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया। सरकार को तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, ताकि संसद से एक संदेश जाए कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिये पूरा देश एकजुट है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक नहीं, 8 बार कहा कि हिन्दुस्तान को व्यापार का डर या लोभ या दबाव दिखाकर युद्धविराम कराया।

Advertisement
Show comments