भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)
सोमवार और मंगलवार को दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद करवाने का निर्णय वापस लिये जाने पर रविवार को अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में व्यापारी विशेषकर लघु एवं मझले उद्योग-धंधों का काफी नुकसान उठाना पड़ा है। खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के हालात ये हो गए है कि अगर एक दिन भी उन्हें अपना काम बंद करना पड़ता है तो इसका सीधा लाभ बड़ी ई-कॉमर्स कम्पिनयां ले जाती हैं क्योंकि ग्राहकों को इंतजार करने की बजाएं इन कंपनियों पर निर्भर होना पड़ रहा है जो सीधे तौर पर स्थानीय दुकानदारों व खुदरा व्यापारियों की कमर तोड़ रहा है।
ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि ऐसा कोई भी निर्णय जो उनके आर्थिक हितों पर कुठाराघात करता हो उसे लागू न किया जाए और उनकी मदद की जाए।
बुवानीवाला ने कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में खुदरा व्यापार, लघु व मझौले उद्योग-धंधे बेहद संकट की स्थिति में हैं और इस समय उन पर कोई भी फैसला थोपने के बजाए राज्य सरकार द्वारा कोई आर्थिक पैकेज दिया जाए।
व्यापारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी : मंत्री
नारनौल (निस) : शहर नारनौल के व्यापारियों ने रविवार आजाद चौक स्थित गणपति प्लाजा में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव का सम्मान समारोह किया। इसकी अध्यक्षता जिला व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल ने किया। इस दौरान एकमत व्यापारियों ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किए गए मंत्री के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया को क्षेत्र की चिंता है। इसी कारण बीते कई दिनों से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर मंत्री द्वारा उठाई गई आमजन की आवाज को मुख्यमंत्री ने भी माना और एक पुलिस अधिकारी का यहां से तबादला किया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना भी की। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सोच है कि उनके शासनकाल में आमजन भयमुक्त रहे। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र ऌिामरिया, सुरेश चौधरी, वैध किशन वशिष्ठ, रोहताश चेयरमैन, भाजपा नेता माडूराम सैनी आदि मौजूद रहे।