चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रदेश का युवा वर्ग हताश और निराश हो चुका है। सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे भिवानी के तालू में पवन नाम के युवक द्वारा बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करना बेहद ही दु:खद एवं दिल को झकझोर देने वाला है।
सेना की भर्ती न खुलना चिंतनीय है और इससे कोरोनाकाल में ओवरएज हुए युवाओं को आयु सीमा में छूट देते हुए भर्ती का एक मौका जरूर दिया जाना चाहिए। यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की असफल और असंवेदनशील नीतियों के चलते बेरोजगार युवाओं के जीवन में निराशा आ रही है।