जगाधरी, 13 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला संगठन मंत्री आदर्शपाल सिंह जगाधरी ने शामलात जमीन वापसी को लेकर किसानों की चिंता को जायज बताया है। संगठन मंत्री ने कहा कि उनकी मंशा कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करना नहीं है, लेकिन इसका समाधान न होने पर कई किसानों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर गांवों में ऐसी जमीन पर किसान खेती कर गुजर-बसर कर रहे हैं। आदर्श ने कहा कि अलीपुरा, मंडोली, जयरामपुर सहित कई गांव तो इससे बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि यह पालिसी अमल में आने से काफी किसान जमीन को लेकर बिल्कुल खाली हो जाएंगे। आप नेता ने कहा कि घटती जोत, महंगे खाद-बीज, डीजल व कीटनाशकों के कारण किसान परेशान हैं। फसलों के उचित भाव न मिलने से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही राष्ट्रपति को किसानों द्वारा पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई जाएगी। आदर्शपाल ने सरकार से शामलात भूमि को लेकर किसानों को राहत देने का कोई रास्ता निकालने की मांग की।