चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को दुकानों व कार्यालयों को बंद रखने के फैसले के बीच शराब के ठेके खुले रखने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व्यापारियों और दुकानदारों का रोजगार चौपट करवा रही है, वहीं शराब के ठेके खोलने की अनुमति देना सरकार के दोहरे चरित्र को जाहिर करता है।
शनिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इतना समय बीतने के बाद जब कोरोना प्रदेश में अपने पांव पसार चुका है। अब सरकार को दोबारा शनिवार और रविवार को प्रदेश में दुकानों व कार्यालयों को बंद रखने का फैसला लेना पड़ रहा है। सरकार द्वारा दुकानें और कार्यालय बंद रखने के फैसले के बीच शराब के ठेके खुले रखना हैरान करने वाला है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही प्रदेश सरकार को शराब बिक्री की चिंता सता रही है। उन्होंने पूछा कि शराब कैसे आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आ सकती है। हमने पहले भी देखा कि किस तरह से शराब के ठेकों पर लॉकडाउन के बीच भी भारी भीड़ उमड़ी थी। एक तरफ सरकार व्यापारियों और दुकानदारों का रोजगार चौपट करवा रही है, वहीं दूसरी ओर शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे रही है। सैलजा ने कहा कि अभी कुछ महीने पहले ही लॉकडाउन के बीच प्रदेश में शराब घोटाले को अंजाम दिया गया था।