चरखी दादरी, 31 अगस्त (निस)
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गई है। दादरी क्षेत्र में धरातल पर कोई विकास नहीं करवाया। यहीं कारण है कि परेशान आमजन सरकार से नाराज है।
सांगवान ने बृस्पतिवार को दादरी के दिल्ली रोड पर दुकानदारों की समस्याएं सुनीं। दुकानदारों ने बताया कि टूटी सड़कों से उठ रही धूल से वे परेशान हैं और इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। पूरे दादरी शहर की सड़कों पर हाल बद से बदतर हो चुका है। जनप्रतिनिधि को क्षेत्र के विकास से कोई लेना-देना नहीं। सांगवान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर पानी का छिड़काव करवाने की बात कही और जल्द सड़क निर्माण करवाने के लिए सरकार से आग्रह किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मेडिकल कालेज की घोषणा करने के दो साल बाद तक निर्माण कार्य तो दूर जगह तक निश्चित नहीं की है। इस मौके पर ओमप्रकाश, भूपेंद्र सिंह, जयभगवान फोगाट, सचिप महाजन, राहुल कौशिक, सुरेंद्र फोगाट, जयंत वशिष्ठ मौजूद रहे।