रोहतक, 8 अप्रैल (हप्र)
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब, रजिस्ट्री सहित 6 घोटाले हुए थे, लेकिन एक भी मामले की जांच को सार्वजनिक नहीं किया गया, क्योंकि इन घोटालों में मंत्री भी शामिल हैं। अभय चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा को भाजपा की बी टीम का सदस्य बताया और चुनौती दी कि वे उनके साथ बैठकर इस मामले को लेकर एक भी जबाव दे दें तो वह हुड्डा को नेता मान लेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने अपने बेटे दीपेन्द्र हुड्डा को भाजपा से मिलीभगत कर राज्यसभा भेजा है। फसल खरीद को लेकर भी चौटाला ने प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि मंडियों में कोई व्यवस्था नहीं है। बृहस्पतिवार को इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला रोहतक पहुंचे और पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद व कीटनाशकों के दामों में करीब 60 फीसदी वृद्धि कर दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नफे सिंह लाहली, मास्टर मुख्तयार सिंह, सोनू भटनागर, पुनित मायना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।