सिरसा, 9 अप्रैल (निस)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि राज्य सरकार किसान, व्यापारी व मजदूर के प्रति संजीदा नहीं है। सरकार किसानों को उनकी फसल के बदले अदायगी करने में आनाकानी करते हुए किसानों को कभी पोर्टल तो कभी पंजीकरण के नाम पर गुमराह करने में लगी हुई है। कुमारी शैलजा शुक्रवार को सिरसा में मीडिया से रूरूब हो रही थी। उन्होंने कहा कि फसल खरीद को लेकर मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के बयान व दावे अलग-अलग हैं। मंडियों में अव्यवस्था का आलम है और किसानों की सरसों की फसल नमी का बहाना बनाकर खरीदा नहीं जा रहा तथा बारदाने की कमी बताई जा रही है। सरकार पहले 72 घंटे के भीतर किसान को फसल की अदायगी करने के दावे कर रही थी जबकि आज लेटलतीफी की बात कहकर किसान को फसल की राशि के बदले ब्याज देने की हास्यास्पद बातें कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा, पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी, सुशील इंदौरा, जगन्नाथ, बजरंगदास गर्ग, राम कुमार खैरेकां पूर्व विधायक भरत बैनीवाल, कृष्णा पूनिया, विधायक शीशपाल, सुभाष मौजूद रहे।