मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार ने स्कूल अपग्रेड करके रखा पंचायत का मान : दर्शना

महम, 31 जनवरी (निस) प्रदेश सरकार द्वारा गांव भैणी महाराजपुर के राजकीय हाई स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाने पर ग्राम पंचायत ने खुशी जताई और सरकार का आभार जताया। सरपंच दर्शना देवी ने कहा कि गांव के...
Advertisement

महम, 31 जनवरी (निस)

प्रदेश सरकार द्वारा गांव भैणी महाराजपुर के राजकीय हाई स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाने पर ग्राम पंचायत ने खुशी जताई और सरकार का आभार जताया। सरपंच दर्शना देवी ने कहा कि गांव के सैकड़ों विद्यार्थियों को सीनियर सेकेंडरी क्लास के लिए महम या अन्य जगह जाना पड़ता था। विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए पंचायत ने सरकार से स्कूल अपग्रेड करने की मांग की थी। पंचायत की मांग का सरकार ने मान रखते हुए स्कूल अपग्रेड करकेे युवाओं को तोहफा प्रदान किया है। इससे गांव भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, भैणी भैरों व सुखपुरा के सैकड़ों छात्राओं को लाभ होगा। सरपंच दर्शना देवी व उनके पति बैंक निदेशक अत्तर सिंह रापड़िया ने कहा कि उन्होंने जिस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए निर्धारित समय से लगभग डेढ़ साल पहले ही स्कूल लेक्चरर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments