गुहला चीका, 31 अगस्त (निस)
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रण्दीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हर रोज सैंकड़ों मौतें हो रही हैं लेकिन प्रदेश की सरकार लोगों को रामभरोसे छोड़ पता नहीं कहां छिप गई है। सुरजेवाला सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला चीका में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुहला हलके के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पीपीई किट, सेनेटाइजर वितरित किए। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, बृजपाल राणा, एडवोकेट हाकम सीडा, फूला राम बाजीगर, एडवोकेट जीवन सिंह मौजूद रहे।
प्राइवेट डाक्टर भी कर रहे जनता की सेवा
सीवन (निस) : सरकारी डाक्टर की तरह प्राइवेट डाक्टर भी अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा पहले की तरह ही पूरी निष्ठा व लगन से कर रहे हैं। यह बात रणदीप सुर्जेवाला ने सीवन के प्राइवेट डाक्टरों को कुछ समय बाद दोबारा से पीपीईकिट सेनेटाइजर बांटते हुए कही।