कैथल, 28 मई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर सिंह ने गांव टटियाना में जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। प्रो. रणधीर सिंह ने कहा कि नशा करना व करवाना एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गांवों को नशा मुक्त बनाने की जितनी जिम्मेवारी सरकार की है उतनी ही जिम्मेवारी गांव के हर एक नागरिक की भी है। रणधीर सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नशा ही करना है तो शिक्षा, देश प्रेम व योग का करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेल नशे से दूर रखने में मदद करते हैं इसलिए हर एक युवा को खेलों के साथ भी जुड़ना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।