बहादुरगढ़, 15 जनवरी (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को एक बार फिर बहादुरगढ़-दिल्ली स्थित टीकरी बॉर्डर धरने पर पहुंचे और वहां पानी, शौचालय व्यवस्था, साफ-सफाई, लंगर व चिकित्सा व्यवस्था का मुआयना किया और जरुरी इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिये। दीपेंद्र हुड्डा ने आंदोलनरत किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता और 100 से ज्यादा किसानों की जान जाने के बावजूद समाधान न निकलने पर गहरी चिंता और दुःख प्रकट किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लंबी-लंबी बैठकें बेनतीजा रही। सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये की वजह से ही आंदोलन में इतनी बड़ी संख्या में किसानों की जान जा रही है। लगातार किसानों की हो रही मौतों के लिये सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकार के असंवेदनशील रवैये से स्पष्ट है कि वो किसानों को टरका रही है और बातचीत के नाम पर टाइम पास कर रही है। इस दौरान उनके साथ बहादुरगढ़ के विधायक राजेन्द्र जून व नगर परिषद चेयरपर्सन शीला राठी मौजूद रहीं। दीपेंद्र हुड्डा ने इंतजामों का मुआयना करने के बाद पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने और शौचालयों में और ज्यादा सफाई कराने व इनकी संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये।