कैथल, 22 सितंबर (हप्र)
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने मौजूदा गठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झूठ व लूट की बुनियाद पर टीकी भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। अब जनता प्रदेश में बदलाव देखना चाहती है और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा के हाथों में हरियाणा की कमान सौंपने का प्रण कर चुकी है। सुल्तान जडौला पूंडरी हलके के विभिन्न गांवों में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस की घोषणाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते अभी तक मंडियों में धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। किसान एमएसपी से कम भाव पर फसलें बेचने पर मजबूर है। किसान विरोधी भाजपा सरकार किसान हितों से खिलवाड़ कर रही है। इसी तरह कई दिनों से आशा वर्कर मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है। उनके साथ ग्रामीण व कार्यर्ता मौजूद रहे।