कलायत, 19 फरवरी (निस)
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बिना सरकार बनाना संभव नहीं है। वे शनिवार को यहां एक निजी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि अब देश में भाजपा सरकार और मोदी नेतृत्व को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जातिवाद का सहारा लेकर सत्ता में बने रहना चाहती है। जिस प्रकार से पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने काम किया है और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीब व दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी गई है, उसे देखते हुए पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत देने का इरादा बना लिया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में भी लोग कांग्रेस के समर्थन में मतदान करेंगे।