चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म करने का बार-बार षड्यंत्र रच रही है। विश्वविद्यालयों से भर्ती के अधिकार छीने जा रहे हैं। विश्वविद्यालयों की कार्यकारिणी परिषद के ऊपर ऑब्जर्वर नियुक्त करना सरासर गलत है। इस पद पर आरएसएस की पृष्ठभूमि के लोगों का चयन करने की मंशा साफ जाहिर होती है। सोमवार को जारी बयान में सैलजा ने कहा कि सरकार की मंशा प्रदेश में शिक्षा का बेड़ा गर्क करने की है।