चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
किसानों की हमदर्दी जताने वाली केंद्र की भाजपा सरकार किसानों से लंबे समय से भारी भरकम जीएसटी नाजायज रूप से वसूल रही है जिससे भाजपा का किसान विरोधी होने का असली चेहरा सामने आया है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद कुमारी सैलजा ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता काबिज होने के बाद जीएसटी घटाने का नाम नहीं ले रही है जबकि राष्ट्रीय किसान संगठन इस मुद्दे को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। किसानों के उपयोग में आने वाली कीटनाशक, खाद, बीजों पर 18 फीसदी जीएसटी लगाना कतई वाजिब नहीं है। इसके लिए कृषि रसायन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के संगठन एग्रो कैंम फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसीएफआई) जीएसटी को लेकर स्पष्ट कर चुकी है कि उर्वरकों पर पांच फीसदी जीएसटी के मुकाबले कीटनाशक पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जा रहा है जोकि किसानों के हित में नहीं है क्योंकि उन्हें फसल संरक्षक रसायन खरीदने के लिए अधिक खर्च करना पड़ता है।